मिर्जापुर में दुल्हन कर रही थी बारात का इंतजार और धमक पड़ी पुलिस, छा गया सन्नाटा
मऊ में म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के घर में पुलिस के पहुंचने पर खलबली मच गई। बारात का इंतजार कर रही दुल्हन इंतजार ही करती रह गई। परिजनों को भी पुलिस देखकर सांप सूंघ गया। शादी नहीं होने से लाखों का नुकसान होने के साथ ही समाज में किरकिरी भी हुई।
सबकुछ इसलिए हुआ क्योंकि परिजन अपनी नाबालिग बेटी की शादी कर रहे थे।