बेटी से कराई जिस्मफरोशी का विरोध करने पर मां के भाइयों ने किया दुष्कर्म, कहा- अब हिचक निकल जाएगी, खून खौला देगी पीड़िता की आपबीती
पीड़िता ने बताया कि तीन महीने बाद दोनों मामा ने उससे जिस्मफरोशी शुरू करा दी। युवती के मुताबिक 16 मई को वह मुंबई में डांस बार से लौटी तो उसने अपने दोनों मामा से अश्लील डांस और देह व्यापार करने से साफ इनकार कर दिया।
इसके बाद उसके दोनों मामा ने एक-एक कर उसके साथ यह कहकर दुष्कर्म किया कि अब उसकी सारी हिचक निकल जाएगी। इसके बाद वह मौका मिलते ही मुंबई से भाग निकली। मंगलवार को वह बरेली आने के बाद सीधे एसएसपी दफ्तर पहुंची और आपबीती सुनाई।