TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

एटा में एलर्जी ने बढ़ाए नेत्र रोगी, ओपीडी में संख्या हुई डेढ़ गुनी

 एटा। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। शहर में धूल के चलते लोगों की आंखों में एलर्जी की समस्या बढ़ी है। मेडिकल कॉलेज की नेत्र इकाई ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़कर दोगुनी तक हो गई है। गर्मी से बढ़ी एलर्जी धीरे-धीरे नाखूना के रूप में लोगों के लिए परेशानी बन रही है।


पिछले महीने तक जहां एलर्जी के 40 मरीज प्रतिदिन आ रहे थे, अब यह संख्या बढ़कर 80 हो गई है। मंगलवार को तो इस तरह की समस्याओं के 100 मरीज इलाज के लिए पहुंचे।