एटा में आईजीआरएस की शिकायतों का पालिका कागजों में कर रही निस्तारण
एटा। नगर पालिका परिषद की शिकायतें आईजीआरएस पोर्टल पर डाली जा रही हैं। जिसका निस्तारण पालिका कागजों में ही कर रही है। कई शिकायतों पर पालिका ने बिना कोई कार्रवाई किए निस्तारण दर्शा दिया। जबकि मौके पर समस्याएं बनी हुई हैं।
प्रत्येक माह औसतन 60 से 70 समस्याएं आती हैं। जिसमें 50 फीसदी समस्याएं सफाई से संबंधित रहती है।