TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अलीगढ़ में अब विद्युत अभियंता की पत्नी को हथियार दिखाकर लूटा

 फिरदौस नगर निवासी साबिया के पति कामरान यूपी पावर कार्पोरेशन में अवर अभियंता के पद पर तैनात हैं। उनकी तैनाती गैर जनपद में हैं। यहां परिवार के अन्य सदस्यों संग साबिया रहती हैं। दोपहर करीब एक बजे वे मेडिकल रोड के एक नर्सिंग होम में डॉक्टर से दवा लेकर रिक्शे में अकेली घर लौट रही थीं, जैसे ही रिक्शा एएमयू परिसर में कब्रिस्तान के सामने पहुंचा, तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और उन्होंने रिक्शा रुकवा लिया।


एक ने हाथ में हथियार निकालकर महिला पर तान दिया और उनके गले से जंजीर, कानों से झुमकी और हाथ से चूड़ियां उतरवा लीं। इसके बाद बदमाश तेजी से भाग गए। महिला के शोर पर वहां राहगीर एकत्रित हो गए। चूंकि बदमाश पर्स नहीं ले गए थे।

इसलिए साबिया ने पर्स में रखे मोबाइल से अपने घर व पुलिस को खबर दी। सूचना पर इंस्पेक्टर सिविल लाइंस सहित पुलिस टीम वहां पहुंच गई। देर शाम तक सीसीटीवी खंगाले जा रहे थे। सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय के अनुसार घटना में आगे की कार्रवाई की जा रही है। बदमाशों को पकड़ने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

गोविला गैस गोदाम वाली गली के

पास महिला से जंजीर झपटी

क्वार्सी क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर को जाने वाली गोविला गैस गोदाम वाली गली के पास मंगलवार दोपहर महिला से जंजीर झपट ली गई। घटना को बाइक सवार बदमाशों ने उस समय अंजाम दिया, जब महिला ई-रिक्शा में सवार होकर जा रही थी।