TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

रांची में रेप पीड़िता को नहीं मिला इंसाफ, नाबालिग ने जहर खाकर किया खुदकुशी का प्रयास, हालत गंभीर

 दुष्कर्म की शिकार नाबालिग पीड़िता को पुलिस से इंसाफ नहीं मिला तो उसने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। हालांकि परिजनों ने आनन-फानन में नाबालिग को मांडर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने 16 दिन पहले मुरसलीन अंसारी नामक आरोपी पर यौन शोषण का आरोप लगाकर चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी मुरसलीन को गिरफ्तार नहीं किया।


बीते शुक्रवार को जब पीड़िता ने केस के आईओ रूपा बाखला से भेंट कर कार्रवाई की जानकारी मांगी तो आईओ ने उनसे यह कह दिया कि कोई कार्रवाई नहीं होगी। यह सुनने के बाद पीड़िता घर आ गई। परिजनों के अनुसार पीड़िता ने फसल में डालने वाली कीटनाशक दवा खा ली तो कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने उसे मांडर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।