लखनऊ में दोस्ती में धोखा, बर्थ डे पर बनाई अश्लील वीडियो और पोर्न साइट को बेच दिया
रुपयों के लिए दोस्त ने ही युवती का अश्लील वीडियो पोर्न साइट पर को बेच दिया। यह वीडियो देहरादून में पढ़ाई के दौरान धोखे से बना लिए गए थे। दो लाख वसूल चुका युवक तीन लाख रुपये और मांग रहा था। युवती की मां ने गोमती नगर कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
तीन साल से कर रहा था ब्लैकमेल
गोमतीनगर निवासी युवती की मां के मुताबिक उनकी बेटी देहरादून स्थित निजी इंजीनियरिंग संस्थान में पढ़ रही थी। संभल निवासी अनुभव शर्मा बेट का क्लासमेट था। दोनों के बीच दोस्ती थी। बर्थडे पार्टी मनाने के लिए अनुभव के साथ बेटी एक होटल में गई थी। आरोप है कि यहीं पर धोखे से अनुभव ने युवती के निजी वीडियो हासिल कर लिए थे। कम्पयूटर से एडिट कर आपत्तिजनक वी़डियो और फोटो तैयार कर लिए थे। बेटी को भरोसे में लेकर एटीएम कार्ड भी कब्जे में ले लिया था। जब वह बेटी को पैसे भेजती थीं तो उसे अनुभव निकाल लेता था। बेटी ने एटीएम वापस मांगे तो वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। इस नाते वह मुखर विरोध नहीं कर पा रही थी। युवती ने मां से भी पूरी घटना को छिपाए रखा था