TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

हैदराबाद में नाबालिग से गैंगरेप मामला, विधायक की निकली रेड मर्सिडीज

 हैदराबाद में 28 मई को नाबालिग लड़की के साथ एक मर्सिडीज में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। सूत्रों के अनुसार, कार एक विधायक की है। यह पुलिस द्वारा बलात्कार के मामले में एक विधायक के बेटे के शामिल होने की पुष्टि के बाद आया है। पुलिस के मुताबिक, मामले के सभी आरोपी विधायक के बेटे समेत नाबालिग हैं। हालांकि, विधायक के परिवार ने दावा किया है कि उनका बेटा घटना के वक्त एक कैफे में बैठा था।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक विधायक का बेटा और अल्पसंख्यक बोर्ड का अध्यक्ष उस पार्टी में मौजूद था, जहां पीड़िता भी थी। इंडिया टुडे के मुताबिक, पीड़िता सिर्फ एक आरोपी की पहचान कर उसका नाम बता पाई है। सूत्र कह रहे हैं कि पीड़िता फिलहाल सदमे में है और बाकी आरोपियों की पहचान नहीं कर पा रही है।