TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कासगंज में पटियाली के नगला पटे में सिलिंडर फटने से विकराल हुईं लपटें, धमाकों से दहल गए ग्रामीण, मंजर देख फूट-फूटकर रोए

 कासगंज के पटियाली क्षेत्र के गांव नगला पटे में शनिवार को 40 परिवारों की झोपड़ियां जल गईं। चार सिलिंडरों में विस्फोट हो गया, जिससे आग की लपटें और भड़क गईं। बुर्जी,  बिटौरे सहित कुल 75 स्थानों पर आग लगी। अग्निकांड में ग्रामीण आशाराम की 11 साल की बच्ची अंजू की जलकर मौत हो, जबकि एक युवक झुलस गया। 


दमकल की चार गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग की शुरुआत गांव के बाहरी हिस्से में बने ओमवीर की झोपड़ी से हुई। यहां किसी चिंगारी से आग लग गई। इसके बाद आग ने आसपास के सभी कच्चे पक्के मकानों को चपेट में लिया। गांव में तीन घंटे तक दहशत फैली गई। चीत्कार मचा रहा। आग में कई परिवारों का घर-गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और पीड़ितों को मदद का भरोसा दिलाया।