बदायूँ की बरात में जब चले लात-घूंसे, नेग की थाली देर से आई तो भिड़ गए बराती-घराती, बिना दुल्हन लौटने लगा दूल्हा, फिर 'बिचवानी' बनी पुलिस
बदायूं जिले में कादरचौक क्षेत्र से एक बरात अलापुर के गांव ढका में आई थी। बरातियों को नाश्ता देने के बाद बरात चढ़ने लगी। इस दौरान लड़की पक्ष से नेग की थाली देर से आई तो बराती- घराती भिड़ गए। जिसमें पहले झगड़ा हुआ और फिर मारपीट होने लगी। इसके बाद बराती लौटने लगे।
मामले की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद किसी तरह विवाह की रस्म पूरी हुई