TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

फ़िरोज़ाबाद में एक लाख से अधिक बिल होने पर घर बेचकर वसूली करेगा विद्युत निगम, जारी किए निर्दश

 फिरोजाबाद में एक लाख से अधिक विद्युत बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के घरों की कुर्की होगी। बकाएदार का घर बेचकर विद्युत निगम अपनी धनराशि को वसूलेगा। बृहस्पतिवार को पचवान क्षेत्र में बकाएदार के घर पर एसडीएम, एसडीओ, अमीन ने कुर्की के लिए वॉल पेंटिंग कराई गई। वहीं, अन्य बकाएदारों के घर पर भी निगम की टीम पहुंची। कुर्की की कार्रवाई के डर से कई उपभोक्ता एक दिन में ही वर्षों पुराने बिल को भरने के लिए अनुमति मांगते दिखे। यह अभियान पूरे जनपद में चलाया जाएगा। तहसील की टीमें भी अभियान में शामिल होंगी।



यहां की गई कार्रवाई 


पचवान क्षेत्र में एसडीएम, एसडीओ और अमीन एक उपभोक्ता के घर पहुंचे। यहां एक लाख रुपये धनराशि का बिल बकाया था। अधिकारियों की मौजूदगी में बकाएदार के घर के बाहर वॉल पेंटिंग कराई गई, जिसमें अंकित कराया था कि बिजली बिल बकाया, एक लाख से अधिक बिल वसूली जगह बेच कर की जाएगी...। विद्युत अधिकारी अन्य बकाएदारों के घरों पर भी निरीक्षण करने पहुंचे। उन घरों पर भी वॉल पेंटिंग शुरू हुई तो उपभोक्ता इस कार्रवाई से घबरा गए। 


बड़े बकायदारों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान


बकाएदारों ने विद्युत विभाग से एक दिन में ही पूरा विद्युत बिल बकाया करने के लिए कहा। एसडीओ दुष्यंत कुमार ने बताया कि एक लाख से अधिक बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं के घरों को बेचकर राजस्व वसूला जाएगा। अब बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है। तहसील की टीमों के साथ विद्युत अधिकारी और पुलिस फोर्स भी जाएगा। जनपद में एक लाख से अधिक बकाया वाले 16,967 उपभोक्ता हैं। इन पर 70402.29 लाख रुपये का बिल बकाया है।