TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर सिटी मोहल्ला में हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

 


- शिविर में कुल 100 रोगियों का पंजीकरण व उपचार किया गया


- 70 लाभार्थीयों को दिया गया परिवार नियोजन का निःशुल्क लाभ  



कासगंज, 21 जून 2022।

खुशहाल परिवार दिवस पर जिले में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए सिटी मोहल्ला में स्वास्थ्य शिविर लगा। इस दौरान 100 रोगियों ने निःशुल्क परामर्श व स्वास्थ्य लाभ लिया। इस दौरान 70 लाभार्थियों ने परिवार नियोजन सेवाओं का निःशुल्क लाभ उठाया।





अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अवनीन्द्र कुमार व जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि शिविर में परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में खून की जांच तथा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण किया गया। 

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार ने वर्तमान में चल रहे संचारी रोग नियंत्रण की जानकारी देते हुए संचारी रोग के प्रकार तथा प्राथमिक उपचार की जानकारी देते हुए संक्रामक रोगों से बचने के उपाय बताए गए।

 

जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मोहम्मद यूसुफ ने शिविर में आए हुए लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को अच्छा स्वास्थ्य और सही खानपान के लिए तीन किश्तों में कुल 5000 रुपए मिलते हैं। इस मौके पर निःशुल्क परिवार नियोजन सामग्री का भी वितरण किया गया। साथ ही परिवार नियोजन काउंसलर पूनम सक्सेना ने योग्य दंपति की काउंसलिंग की।  



मोहमद यूसुफ ने बताया कि शासन द्वारा आयोजित कराए जा रहे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य मलिन बस्तियों में जनसामान्य तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। शिविर में कुल 100 रोगियों का पंजीकरण करते हुए उपचार किया गया। 30 हीमोग्लोबिन, 12 शुगर, 22 हेपाटाईटिस,15 मलेरिया की जाँच हुई, मलेरिया के सभी जाँच नेगेटिव थीं ।


कासगंज मोहल्ला सिटी 22 वर्षीय राकेश ने बताया उनको बुखार था, शिविर में उनकी मलेरिया की जाँच की जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई, और निशुल्क दवा दी गई 




कासगंज निवासी 28 वर्षीय पिंकी पति राकेश ने बताया कि अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिए आज शिविर में उन्होंने अंतरा इंजेक्शन की आठवीं डोज़ लगवाई है |



कार्यक्रम में जिलाशहरी स्वास्थ्य समन्वयक मुहम्मद यूसुफ, डॉ. नीरज गोस्वामी , पिंटू कुमार डीसीएए, देव प्रकाश एलटी, फार्माशिष्ट मुहम्मद तसलीम, कन्हैया लाल, एएनएम भूदेवी उपस्थित रहे ।