एंबुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ
अमापुर
अमापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमापुर पर तैनात 108 एंबुलेंस की गाड़ी संख्या यूपी 32 ईजी 4658 पर शाम 7:38 पर सूचना मिली के गिरजा कुमारी पत्नी तारा सिंह निवासी नगला मोती जो कि प्रसव पीड़ा से पीड़ित है आनन-फानन में पहुंची एंबुलेंस जैसे ही प्रसूता के घर पहुंची वैसे ही प्रसूता की हालत बिगड़ गई प्रसूता की गंभीर हालत को देख एंबुलेंस पर तैनात मेडिकल टेक्नीशियन आशीष कुमार एवं पायलट मनोज कुमार ने
सूझबूझ को दिखाते हुए घर की महिलाओं की मदद से सुरक्षित प्रसव वही कराया उसके बाद प्राथमिक उपचार के लिए प्रसूता को स्वता ही उठाकर गाड़ी में लाने के बाद हॉस्पिटल की तरफ रवाना हुए एंबुलेंस कर्मियों के इस कार्य की सराहना करते हुए समस्त ग्रामीण नजर आए वही प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया के जच्चा बच्चा दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमापुर में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है चिकित्सकों के अनुसार जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं हम लोग निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि बेहतर सेवा दी जाए उसे और बेहतर बनाने का प्रयास है एक अपील है कि किसी भी आपातकाल के लिए 108 पर आप लोग सेवा ले