TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

थाना ढोलना क्षेत्र में ग्राम किनावा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में सराबोर हुए भक्त

 कासगंज 

थाना ढोलना क्षेत्र में ग्राम किनावा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा वाचक रामदास मधुर जी आर डी आवारा ग्राम भूपाल पुर एटा

भागवत माखन चोरी और भागवत चलते 6 दिन हो गए भगवान श्रीकृष्ण की गई माखन चोरी की कथा सुनाई गई भागवत कथा को सुनने के लिए इतवार को ग्राम किनावा में श्द्धालुओं की काफी भीड़ जमा हुई कथा के बीच में महिला श्रद्धालु दुरा भकि भाव प्रकट किया गया।


वंदावन धाम से रामदास जी आर डी आवारा ने श्रीकृष्ण की माखन चोरी की लीला भागवत कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जब श्रीकृष्ण भगवान पहली वार घर से बाहर निकले तो उनकी ब्रज से वहां मित्र मंडली वन गई सभी मित्र मिलकर रोजाना माखन चोरी करने जाते थे तब सब बैठकर पहले से रोजाना सहला बनाते थे किस गोपी के घर माखन चोरी करनी है श्रीकृष्ण माखन लेकर बाहर आ जाते और सभी मित्र के साथ वांटकर खाते थे भगवान बोले जिसके यहां चोरी की हो उसके दूर पर बैठकर माखन खाने में आनंद लेते थे

माखन चोरी की लीला का बखान करते हुए कहा 

भगवान कृष्ण के बाल रूप का सुंदर प्रकार वी

वर्णन किया रामदास मधुर जी आर डी आवारा ने बताया कि भगवान कृष्ण बचपन में नटखट थे भगवान कथा के बीच बीच में संगीतमयी भजनों की प्रस्तुति का दौर चला इस दौरान लोगो ने अपना भक्ति भाव प्रकट किया