TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

एंबुलेंस में फिर गूंजी किलकारी बचाई जच्चा-बच्चा की जान

 कासगंज ब्रेकिंग

गंजडुंडवारा


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  गंजडुंडवारा पर तैनात 108 की एंबुलेंस संख्या UP 32BG 8806 7:39 सुबह सूचना प्राप्त हुई  लक्ष्मी देवी पत्नी सुनील कुमार  गांव बनेल जो कि प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी तभी लक्ष्मी देवी को गंजडुंडवारा से जिला अस्पताल कासगंज के लिए रेफर कर दिया गया एंबुलेंस जैसे ही प्रसूता को लेकर गंजडुंडवारा से कासगंज की तरफ  रवाना हुई 



रास्ते में 8.25 पर ही प्रसूता की हालत बिगड़ गई आनन-फानन में मेडिकल टेक्नीशियन अवनीश कुमार पायलट मयंक कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एंबुलेंस को रास्ते में खड़ा कर आशा  पोशा देवी की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया और जच्चा-बच्चा की जान को बचाया जा सका प्रसूता ने एक  स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है उसे जिला अस्पताल कासगंज परीक्षण हेतु भर्ती करा दिया है 

Doctor anju (स्टाफ नर्स अंजू) ने बताया जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है