TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बहन बोलकर सेक्स की डिमांड,24 वर्ष के प्रोड्यूसर ने 48 वर्ष की एक्ट्रेस से मांगा सेक्चुअल फेवर

 

एक काला सच है शोबिज इंडस्ट्रीज का,जहां एक्ट्रेस को कास्टिंग काउच जैसी वारदात का सामना करना पड़ता है। चारमिला को भी इस घटना का सामना करना पड़ा था जो साउथ इंडियन एक्ट्रेस थी। कास्टिंग काउच के अपने एक्सपीरियंस को 48 साल की एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरवियू में शेयर किया। 



*एक्ट्रेस ने सुनाई आप बाती*


एक्ट्रेस ने बताया कि हाल ही में उन्होंने मलयालम फ़िल्म में हीरोइन की मां का रोल प्ले किया था इसकी शूटिंग कालीकट में हुई थी । कालीकट में हुई शूटिंग में सभी प्रोड्यूशर यंग थे। उनकी उम्र 23 साल के आसपास होगी, शुरुआती दौर में एक्ट्रेस को बड़ी बहन कहकर बुलाते थे,लेकिन 3 दिन बाद एक्टर्स की असिस्टेंट को अप्रोच किया और सेक्चुअल फेवर के लिए 50 हजार देने का ऑफर दिया। 


*एक्ट्रेस के सामने रखी ये डिमांड*


उन प्रोड्यूसर्स ने चार्मिला से डिमांड करते हुए कहा की उनमें से किसी एक को उनके साथ सेक्स के लिए चुनें , एक्टर्स ने कहा वे उनके बेटे से थोड़े ही बड़े हैं इसलिए वे उन्हें अपनी मां की तरह समझें लेकिन वो नहीं माने,इसके बाद एक्ट्रेस ने फ़्लाइट पकड़ी और चेन्नई वापस आ गई।


*सिंगल मदर हैं चार्मिला*


अपने जैसी सिंगल मदर को एक्ट्रेस ने इस तरह के यंगस्टर्स से बचने के लिए सलाह दी है,