TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

प्रेमी की हत्या,प्रेमिका घायल बोली हत्यारे हैं मेरे घर वाले



रानीगंज (बिहार)


इस हादसे के बारे में सुन अप्प जरूर दंग रह जाएंगे , मृतक छोटू कुमार की प्रेमिका आरती कुमारी के खुद के सगे सम्बन्धियों ने मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया साथ ही प्रेमिका आरती की भी हत्या करने की कोशिश की लेकिन आरती बच गई। काफी मुश्किलों से प्रेमिका ने अपनी जान बचा पायी लेकिन प्रेमी छोटू कुमार को नहीं बचा पाई। हालांकि प्रेमिका ने अपने प्रेमी को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह दूसरे कमरे में  बंद होने के कारण कुछ नहीं कर पाई। अपनी जान बचाने के चलते आरती को भी काफी गम्भीर चोटें आईं और अपने प्रेमी की मौत के सदमे के कारण आरती के स्वास्थ्य में भी काफी गम्भीर गिरावट आ गयी।


आरती के प्रेमी के पिता ने बहुत बड़ी दरियादिली दिखाई,आरती का इलाज खुद करा रहे हैं


बात करें प्रेमिका के पिता और सगे सम्बन्धियों की तो उन्होंने जल्लादों वाला काम करके प्रेमी को दर्दनाक मौत दे दी।वहीं प्रेमी के पिता अपने पुत्र का गम लिए हुए भी दरियादिल निकले जिन्होंने अपनी दरियादिली दिखाते हुए प्रेमिका का इलाज पूर्णिया के एक निजी नर्सिंग होम में करा रहे हैं। यह सोचकर कि मेरे पुत्र की प्रेमिका बची रहे और पुत्र के प्यार की निशानी बनी रहे। वहीं हर तरफ यह कुकृत्य चर्चा का विषय बना हुआ है जितने मुँह उतनी बाते निकलकर सामने आ रही हैं कि यह घोर अपराध लड़की के पिता,जीजा,भाई को नहीं करना चाहिए था। अगर कोई गलती की तो दोनों की शादी करा देते जबकि दोनों प्रेमी प्रेमिका एक ही जाति के हैं। दोनों परिवार भी मिलते जुलते है। प्रेमिका के पिता सत्संग के मंच पर प्रवचन करते हैं तो जीव हत्या नहीं करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने तो एक युवक की हत्या कर दी।


प्रेमिका के स्वास्थ्य में आई गिरावट को लेकर क्षेत्र में अफवाह फैल रही हैं कि प्रेमिका की भी मौत हो गई है लेकिन प्रेमी के स्वजनों से मिलकर पता चला कि प्रेमिका ले स्वास्थ्य में काफी सुधार है चिकित्सक अपनी देखरेख में रखे हुए हैं। वहीं प्रेमिका का इलाज करा रहे प्रेमी के स्वजनों ने बताया कि इलाज के दौरान काफी मुश्किलें आ रही हैं प्रेमिका को उठानेव जान से मारने के लिए कुछ संदिग्ध लोग आस पास घूम रहे हैं जिससे हम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। वहीं एस डी पी ओ पुष्कर सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानवीन की और कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा। पुलिस सभी बिम्दुओं पर जांच कर हर गतिविधियों पर नजर रख रही है।