TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

एम्बुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे जी और जिला

 

प्रभारी विक्रांत आजाद जी ने बताया

कासगंज ⁄ जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है | एम्बुलेंस कर्मियों  ने कराया सुरक्षित प्रसव कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे जी और जिला   

प्रभारी विक्रांत आजाद जी ने बताया

 कासगंज के गंजडुंडवारा में ⁄ एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा  महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है बुधवार को  एमबुलेंस कर्मियों के सहयोग से एक बार फिर से एम्वुलेंस में एक बच्चे की किलकारी गूंजी |



विकास क्षेत्र गंजडुंडवारा के गांव अजीत नगर हेमलता को बुधवार को प्रसव पीडा हुई  सूचना पर पहुंची 102 एम्बुलेंस नम्बर UP 32 EG 1429 के द्वारा हेमलता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंजडुंडवारा जा रहे थे रास्ते में प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी उपेन्द्र सिंह और पायलट राजू  ने सूझ बूझ  का परिचय देते हुए गाड़ी साइड मैं खड़ी करके सुरक्षित प्रसव कराया |

इसके बाद सीएचसी गंजडुंडवारा परीक्षण हेतु लाकर भर्ती कराया । डा. अनुपम ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ्य है