TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मूसेवाला के हत्यारों का नया फ़ोटो आया सामने, कार में हथियार लहराते दिख रहे शूटर्स

 दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में रविवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मूसेवाला को कथित तौर पर करीब से गोली मारने वाला शूटर अंकित सिरसा भी शामिल है।


पुलिस मामले में अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अंकित हरियाणा के सिरसा गांव का रहने वाला है और राजस्थान में उसके खिलाफ हत्या की कोशिश के आरोप में दो मामले दर्ज हैं। वह महज 4 महीने पहले ही गैंग में शामिल हुआ था।