जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तव पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है| आज एमबुलेंस कर्मियों द्वारा एम्वुलेंस में फिर से एक बेटी की किलकारी गूंजी |
एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी
एम्बुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव
कासगंज की एम्बुलेंस में माँ नीलम ने दिया बेटी को जन्म
कासगंज 29/07/2022
जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तव पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है| आज एमबुलेंस कर्मियों द्वारा एम्वुलेंस में फिर से एक बेटी की किलकारी गूंजी |
कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे ने बताया कि 108एम्बुलेंस नम्बर UP32EG4846 में कासगंज के गाँव निजामपुर की पति मनोज बृहस्पतिवार 10.35मिनट पर एक बेटी को जन्म दिया |
इएमटी राहुलऔर एम्बुलेंस चालक सतीश ने बताया कि जब नीलम को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 108नम्बर पर सुबह 10:12बजे फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी राहुल चालक व आशा सुमन की मदद से सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया |
इसके बाद PHC मोहनपुरा में लाकर भर्ती कराया
डॉ प्रियाग ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है |नर्स स्टाफ ने ई म टी पायलट की प्रशंसा की