18 से 59 वर्ष के 45,722 लोगों को लगी टीके की बूस्टर डोज़
-कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ज़रूर कराएं : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
कासगंज, 30 जुलाई 2022।
जनपद में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 18 से 59 वर्ष आयु के लोगों के लिए निःशुल्क बूस्टर यानि एहतियाती टीका लगाया जा रहा है। 18 से 59 वर्ष के लोगों को प्रिकाशन डोज़ लगाने के लिए 196 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल 45,722 लोगों को बूस्टर डोज़ से प्रतिरक्षित किया जा चुका है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 दिन तक कोरोना की बूस्टर डोज़ नि:शुल्क लगाई जा रही है। जिले के सभी पात्र लाभार्थी नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज़ लगवाएं, व खुद को कोरोना से सुरक्षित करें ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.अंजुश सिंह ने बताया कि 18 वर्ष से 59 वर्ष के 8,15,561 का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 45722 लोगों को बूस्टर डोज़ लग चुकी है। 7,69,839 लोग टीका लगवाने से वंचित है। उन्होंने बताया कि समस्त लाभार्थी जिनको कोविड टीके की दूसरी खुराक लगे 6 माह या 26 सप्ताह व्यतीत हो चुके है। प्रीकोशन डोज के लिए पात्र है, अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज़ लगवा लें । उन्होंने सभी से अपील की है समय से बूस्टर डोज़ लगवाकर कोरोना से बचाव करें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के साथ कोरोना प्रोटोकॉल भी ज़रूरी है ।