TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

3 अगस्त से 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी 'विटामिन ए'

 


-जिले में 1,91,663 बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन-ए की खुराक



कासगंज, 30 जुलाई 2022।


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विटामिन ए के सम्पूर्ण कार्यक्रम का बच्चों को विटामिन ए की कमी से होने वाली बीमारियों से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन अगस्त से जिले में विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया नौ माह से लेकर पांच साल तक की उम्र के बच्चों को विटामिन ए की खुराक 3अगस्त से  पिलाई जाएगी।





जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया एक माह तक माइक्रोप्लान के अनुसार छाया वीएचएनडी सत्रों के माध्यम से 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। बीएचएनडी सत्र पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लाभार्थीयों को विटामिन ए की खुराक पिलाने के लिए 10 से ज़्यादा बच्चों को एक साथ इकट्ठा न करें। आशा व आंगनवाड़ी द्वारा अंतराल से ही लाभार्थी को बुलाया जाए। उन्होंने बताया कि 9 माह से 5 वर्ष के कुल 191663 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी |जिसमें 9से 12 माह के 11390 बच्चे,1से 2वर्ष के 42920 बच्चे,2से 5वर्ष के 137353 बच्चे है |


----------


विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम पूर्व की तैयारी:


जनपद स्तर से सभी ब्लॉक स्तरीय प्रभारी चिकित्साधिकारीयों को विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम की रणनीति से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

सीएमओ डॉ. अवध किशोर प्रसाद।

---------


-आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री के सहयोग से विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिले में 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों की ड्यू लिस्ट तैयार कर ली है। जिले में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों की लक्ष्य को ब्लॉक एवं शहरी क्षेत्र बार बाँट दिया गया है व उपकेंद्रवार अच्छादान की योजना बनाई है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह।


-------

क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए कठिन:

ऐसे गांव /बस्ती जहां दो-तीन माह में एक बार सत्र आयोजित होते हैं, ऐसे में छाया वीएचएनडी सत्र निर्धारित नहीं है,तथा अभियान के दौरान अच्छादान से छूटे हुए बच्चों के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सत्रों का आयोजन किया जाएगा ।