प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस आयोजित
- 336 ग़र्भवती की हुई प्रसव पूर्व जांच में 13 मिली हाई रिस्क
कासगंज, 25 जुलाई 2022 ।
जनपद में सोमवार को सातों शहरी व ग्रामीण चिकित्सा स्वास्थ्य इकाईयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया गया । इसमें 336 महिलाओं की डॉक्टरों ने प्रसव पूर्व जांच की। जाँच उपरांत 13 हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली (उच्च जोखिमयुक्त गर्भावस्था) पाई गई। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों सहित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर महिलाओं की जांच कर दवाएं दी गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान दिवस पर पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं को सरकार की ओर से संचालित लाभ देने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पंजीकरण किया जाता है। इसके साथ ही नि:शुल्क विशेष सेहत जांच, प्रसव स्थान, परिवार नियोजन, पोषण एवं कोरोना नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
नोडल अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस हर माह की 9 व 24 तारीख़ को मनाया जाता है | गर्भवतियों के खून, पेशाब, रक्तचाप और हीमोग्लोबिन की जांच हुई। गर्भवतियों को आयरन व कैल्शियम की दवाएं व फल वितरण किए। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था में गर्भवतियों को खान पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा गर्भवती हरी पत्तेदार सब्जी, फल, दूध आदि का सेवन करें जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर डॉ. प्रियम ने गर्भवती की ब्लड, यूरीन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन जांच कराई। महिला चिकित्सक ने गर्भवती की जांच में कोरोना, सिफलिस, शुगर, हाइपरटेंशन, प्रसव जटिलता, गंभीर रूप से एनीमिक व पहला सीजर वाली गर्भवती की पहचान कर उनके सुरक्षित प्रसव का प्रबंधन करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा बीच- बीच में गर्भवती को किसी भी प्रकार की दिक्कत महसूस हो तो लापरवाही न करें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर चिकित्सक से परामर्श लें । बच्चों में तीन साल का अंतराल रखने के लिए परिवार नियोजन के अस्थाई साधन अंतरा इंजेक्शन, पीपीआईयूसीसी, आईयूसीडी, माला-एन, छाया, कंडोम को अपनाएं । जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके ।
-नमेनी निवासी 28 वर्षीय सूरजमुखी पति प्रेम कुमार ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर उन्होंने अपनी प्रसव पूर्व जांच कराई। रिंकी ने बताया उनका छठा महीना चल रहा है, अस्पताल में उनकी कोरोना, वजन, बीपी, सिफलिस, हीमोग्लोबिन व शुगर की जाँच की और महिला चिकित्स्क ने उन्हें फल,आयरन व कैल्शियम की दवा दी। उन्हें परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी ।
- आवास विकास कलोनी निवासी 24 वर्षीय अर्चना पति ललित कुमार ने बताया कि वे पहली बार गर्भवती हुई है,उनका पाँचवा महीना चल रहा है,अस्पताल पर उनकी कोरोना,हीमोग्लोबिन, शुगर, वजन, बीपी, सिफलिस की जाँच की और कैल्शियम आयरन की दवा दी। महिला चिकित्स्क ने उन्हें खान पान और विशेष ध्यान देने की सलाह दी, साथ ही बच्चों में तीन साल का अंतराल ज़रूरी, परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के बारे मे जानकारी दी |
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , डॉ. मारुती , डॉ. प्रियम , सुनील कुमार,परिवार नियोजन काउंसलर पूनम सक्सेना व आदि स्टॉफ मौजूद रहा ।