आज 26/07/2022 लाइफ इंश्योरेंस ऐजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया रजिस्टर्ड (लिआफी) यूनिट–1की और से सावन महीने के मौके पर खीर पुड्डे का आयोजन किया गया
जितेंद्र कुमार
चंडीगढ़
आज 26/07/2022 लाइफ इंश्योरेंस ऐजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया रजिस्टर्ड (लिआफी) यूनिट–1की और से सावन महीने के मौके पर खीर पुड्डे का आयोजन किया गया
लाइफ इंश्योरेंस ऐजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से एलआईसी जीवन दीप बिल्डिंग सैक्टर 17 में सावन महीने के मौके पर खीर पुड्डे का आयोजन किया गया। जिसमे एलआईसी ऑफ इंडिया यूनिट–1 के सभी स्टाफ मेंबर्स, डी ओ, सी एल आई ए और सभी एजेंट साथियों ने खीर पुड्डे के लंगर का आनंद उठाया। इस मौके पर प्रधान अनिल कुमार, जनरल सेक्रेटरी के के मरवाहा और एसोसिएशन के सभी एक्जीक्यूटिव मेंबर्स उपस्थित रहे,और सभी ने सेवा की। इस मौके पर प्रधान और सेक्रेटरी ने सभी का धन्यवाद किया।