TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पूरे जनपद के स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर बुधवार को आयोजित किया जाएगा।

 आज होगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 


-एक से 19 वर्ष के 7,16,817 बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल गोली



कासगंज, 19 जुलाई 2022।


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पूरे जनपद के स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर बुधवार को आयोजित किया जाएगा। 


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिससे 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को 'डी वार्मिंग' की गोली खिलाई जाएगी। इसमें जिले के समस्त प्राथमिक  विद्यालय, प्राइवेट विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर एल्बेंडाजोल दवा खिलाई जाएगी।




नोडल अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि 1 से 19 वर्ष तक के वर्ष के बच्चों को दवा खिलाने का कुल लक्ष्य 7,16,817 रखा गया है। साथ ही बच्चे किसी कारणवश गोली खाने से वंचित रह जाते हैं, उन बच्चों को 25, 26 व 27 जुलाई को माप अप राउंड चलाकर एल्बेंडाजोल गोली खिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्कूलों अध्यापक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को गोली खिलाई जाने हेतु प्रशिक्षित किया जा चुका है |

नोडल अधिकारी का कहना है, कि एल्बेंडाजोल के खाने से पेट के कीड़ों से बचाव होता है | दवा से कोई भी नुकसान नहीं होता है, एल्बेंडाजोल पूरी तरह सुरक्षित है | उन्होंने बताया  दवा खाली पेट दवा नहीं खानी है | बच्चों के पेट में कीड़े होने पर शरीर में बच्चों के शरीर में खून की कमी हो जाती है, बच्चों में रोगों से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता में कमी आती है, थकान महसूस होने लगती है | जिससे बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास  नहीं हो पाता | और बच्चा कुपोषित हो जाता है |

 उन्होंने कहा कि साफ सफाई का ध्यान रखने से कृमि मुक्ति के संक्रमण से बचा जा सकता है | घरों के आस पास साफ-सफाई का ध्यान विशेष ध्यान रखें | हाथों व नाखूनों को छोटा और साफ रखें | स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करें


डीसीपीएम के पी सिंह ने बताया कि 2,278 स्कूल व 2,111 आंगनवाड़ी केंद्रों पर एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। जिसकी मॉनिटरिंग जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग द्वारा की जाएगी। जिलाधिकारी /अध्यक्ष/ जिला स्वास्थ्य समिति / द्वारा डी वार्मिंग दिवस का शुभारंभ किया जाएगा।