मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि जिले की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित दिवस का आयोजन शनिवार को किया जाएगा
आज मनाया जाएगा प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान दिवस
कासगंज, 8 जुलाई 2022
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि जिले की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित दिवस का आयोजन शनिवार को किया जाएगा |
नोडल अधिकारी डॉ.अंजुश सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 व 24 तारीख को उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं को चिह्नित करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दौरान गर्भवती की प्रसव पूर्व जाँच हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन , यूरिन जाँच निशुल्क की जाती हैं, साथ ही आयरन व कैल्शियम की टेबलेट दी जाती है | अभियान के तहत पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं को चिह्नित कर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवा कर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का निशुल्क लाभ दिलवाया जाता है |
डीपीएम पवन कुमार ने बताया कि उच्च जोखिम वाली गर्भवतीयों की महिला चिकित्सक द्वारा प्रसव पूर्व जांच की जाती है | जिससे समय रहते होने वाले खतरों से गर्भवती को बचाया जा सके | उन्होंने कहा किसी भी तरह की परेशानी होने पर घबराएं नहीं तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जाँच कराएं | उन्होंने कहा कि समय से टीकाकरण कराएं व समय समय पर प्रसव पूर्व जाँच कराएं |