महिला ने शारीरिक सम्बन्ध बनाने से किया इनकार , पड़ोसी ने कैंची से महिला का काटा गला
दिल्ली,
गांधीनगर इलाके का मामला जहां 22 साल की महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के आरोपी महिला के पड़ोसी युवक को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।पुलिस के अनुसार, महिला ने जब शारीरिक सम्बन्ध बनाने से इनकार कर दिया तो पड़ोसी ने महिला का कैंची से गला काटकर हत्या कर दी। आरोपी 25 वर्षीय मानसिंह यू पी के कौशाम्बी का रहने वाला है।
1 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस को गांधीनगर इलाके से महिला की लहूलुहान लाश एक कमरे से मिली है, महिला का गला कटा हुआ था, महिला का गला कटा हुआ था, ये महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ रह रही थी। पोस्टमार्टम से पता चला कि उसकी हत्या गला रेतकर की गई।