TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

421 लाभार्थीयों ने अपनाए परिवार नियोजन के साधन



स्वास्थ्य इकाइयों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस 


छोटा परिवार - सुखी परिवार :

- परिवार नियोजन के साधनों के बारे में “बास्केट ऑफ़ च्वाइस” के माध्यम से किया जागरूक 



कासगंज , 22 अगस्त 2022।



जिले के सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे इच्छुक दंपति को परिवार नियोजन साधन नि:शुल्क लाभ दिया गया व दंपति को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि जिले की 7 स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर तीन विशेष समूह (उच्च जोखिम अवस्था वाली महिलाएं, नवविवाहित दंपति,ऐसे दम्पति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं) आशाओं द्वारा ऐसे लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है।






परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. कुलदीप ने कहा कि प्रत्येक दंपति परिवार नियोजन के साधन अपनाए व अपने परिवार खुशहाल बनाए | उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं बच्चों के जन्म में तीन वर्ष का अंतर रखने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है। 


डीपीएम पवन कुमार ने बताया  खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर  422 लाभार्थीयों ने परिवार नियोजन के साधन अपनाए | जिसमें 1 महिला नसबन्दी, 6आईयूसीडी, 5पीपीआईयूसीडी, 10अंतरा इंजेक्शन, 50 छाया,35मालाएन,15 इसीपी पिल्स,300 कंडोम वितरित किए |


मौसमपुर निवासी नारयण देवी पति प्रेम सिंह ने बताया कि उनके दो बच्चे है एक बेटा एक बेटी उनका परिवार पूरा हो चुका है | परिवार को नियंत्रण रखने व खुशहाल बनाने के लिए उन्होंने अंतरा इंजेक्शन की आठवीं डोज़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोक पर लगवाई |