श्रीमती शारदा जौहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय कासगंज के मानस तरंगिणी सभागार में "आजादी का अमृत महोत्सव
जनपद कासगंज,
आज दिनांक १३/०८/२०२२ को श्रीमती शारदा जौहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय कासगंज के मानस तरंगिणी सभागार में "आजादी का अमृत महोत्सव" के उपलक्ष में प्रशासन के निर्देशानुसार एकदिवसीय काव्य पाठ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ प्राचार्या महोदया द्वारा मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर तथा प्रबंधक महोदया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
भारत की सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक एवं आर्थिक पहचान के विषय में जन-जन के मन में देशभक्ति का भाव जागृत करने के लिए 'आजादी का अमृत महोत्सव' विशेष रूप से मनाया जा रहा है, इसी क्रम में महाविद्यालय में देशभक्ति काव्य पाठ के अन्तर्गत एन०सी०सी० तथा एन०एस०एस की छात्राओं द्वारा राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त, सुभद्रा कुमारी चौहान, रामधारी सिंह दिनकर तथा जयशंकर प्रसाद आदि कवियों की रचनाओं का काव्य पाठ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय की प्रबंधक महोदया श्रीमती रजनी साहू, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर (डा०) रानू शर्मा, ले० (डा०) भावना टिमल, श्रीमती सपना, श्रीमती समीक्षा चौधरी जी उपस्थित रहीं, अन्य सहयोगी रूप में महाविद्यालय की शिक्षिकाओं में डा० दीपा यादव, डा० रेखा रानी, अनुपमा तिवारी, अंकिता मिश्रा, चेतना मौर्या, सविता, अचला वर्मा, चेतना मिश्रा और डा०किरन प्रकाश भी उपस्थित रहीं।
काव्य पाठ के कार्यक्रम में अपने काव्य पाठ के कौशल से शमा बांधने वाली छात्राओं में मानसी, रेनू, विदुषी, प्रतिभा आदि छात्राएं शामिल रहीं। जिसमें छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती समीक्षा चौधरी जी ने अपनी स्वरचित देशभक्ति काव्य पाठ से छात्राओं को एक नई ऊर्जा दी। और महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया जी ने भी बड़ी सुंदर काव्य पाठ -' हां मैं नारी हूं ' इस रचना से सामान्य नारी से लेकर आजादी में शहीद हुई वीरांगनाओं तक लोगों का ध्यान आकृष्ट किया।