क्षय रोगियों की पहचान करने में मदद करेंगे सीएचओ
प्रशिक्षण
-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से होगी टीबी मरीजों की निगरानी
-टीबी के खात्मे को अधिकाधिक करें पहचान : सीएमओ
कासगंज, 12 अगस्त 2022
आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षय रोगियों की जांच एवं उपचार की सुविधा देने के लिए सीएमओ कार्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को प्रशिक्षित किया गया| दो दिन चले इस प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने किया|
सीएमओ डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने कहा कि क्षय रोग के लक्षणों को पहचानना आसान है। दो हफ्तों से लगातार खांसी, खांसते समय बलगम या मुंह से खून आना, थकान रहना, लगातार वजन कम होना, बुखार रहना , सोते समय पसीना आना और सीने में दर्द रहना टीबी क्षय रोग के लक्षण है। हर सीएचओ की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूक करे। साथ ही मरीज को चिन्हित करने में मदद करें और उसको जिले में उपलब्ध संसाधनों के बारे पूरी जानकारी दे।
प्रशिक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ क्षय रोग नोडल डॉ.अतुल कुमार सरस्वत ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों को आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर क्षय रोग लक्षण के मरीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है |
डीपीसी धर्मेंद्र यादव ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि मरीज हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर किसी भी बीमारी का उपचार लेने पहुँचे, मरीज़ की टीबी स्क्रीनिंग करनी है जिससे हम शुरुआती लक्षणों को पहचान कर क्षय रोगियों को ट्रैक कर जल्द से जल्द उपचार शुरू कर सकें | तुरंत उपचार से क्षय रोग को फैलने से रोक सकें |
जिला कार्येक्रम संवयक (डीपीसी) ने बताया कि 15 दिन से अधिक खांसी, खांसते समय बलगम या खून आना, थकान होना, वजन कम होना, बुखार होना रात में सोते समय पसीना आना और सीने में दर्द रहना टीबी के लक्षण हो सकते हैं।
पीपीएम कोर्डिनेटर शाद मोहसिन ने बताया 85 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कार्यरत हैं |बुधवार को 33 स्वास्थ्य अधिकारीयों को टीबी लक्षण और क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया |
इस दौरान डीपीसी धर्मेंद्र यादव, अनुज मिश्रा, राजीव पचौरी, शाद मोहसिन, व स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे |