सोरों ब्लॉक की एम्बुलेंस में माँ आरती ने दिया बेटी को जन्म
एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी
एम्बुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव
कासगंज 12.08.2022
जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तव पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है| आज एमबुलेंस कर्मियों द्वारा एम्वुलेंस में फिर से एक लक्ष्मी की किलकारी गूंजी |
कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे ने बताया कि 108एम्बुलेंस नम्बर UP32EG4875 में कासगंज के गाँव मानपुर नगरिया की आरती पति राहुल ने सुबह 06:25 पर एक बेटी को जन्म दिया |
इएमटी सुधाकर कुशवाहा और एम्बुलेंस चालक आदित्य कुमार ने बताया कि जब आरती को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 108 नम्बर पर सुबह 5:28पर फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी सुधाकर कुशवाहा चालक आदित्य कुमार अपनी सूझ बूझ व आशा ममता की मदद से सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया |
इसके बाद CHC SORON कासगंज में लाकर भर्ती कराया
डॉ saff अंजलि ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है |