अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं ने निकाली तिरंगा प्रभात फेरी
मेरापुर फर्रुखाबाद। अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार की सुबह भदंत विजय सोम इण्टर कालेज संकिसा के प्रिंसिपल राजीव कुमार की अध्यक्षता में छात्र छात्राओं ने तिरंगा प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया।
गुरुवार की सुबह छात्र छात्राओं ने तिरंगा प्रभात फेरी भदन्त विजय सोम इण्टर कालेज के प्रांगण से शुरू की।
और छात्र छात्राएं तिरंगे को अपने हाथों में लेकर प्रभात फेरी लेकर संकिसा तिराहा तक गये यहां पर छात्र छात्राओं ने लोगों को अपने- अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया। वहाँ से वापस इण्टर कालेज लौट गए।
प्रभात फेरी के दौरान प्रिंसिपल राजीव कुमार तथा प्रभात कटियार, अवधेश कुमार, अनीश, मनीष अग्निहोत्री, अवनीश कुमार शाक्य आदि शिक्षक छात्र छात्राओं के साथ मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट