भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत की पिटाई कर जान से मार डालने के लिए गोली चलाई
फर्रुखाबाद। । भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत की पिटाई कर जान से मार डालने के लिए गोली चलाई गई। पिस्टल छीनने का भी प्रयास किया गया हमले में राहुल का साथी घायल हो गया है। राहुल राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना जहानगंज में तहरीर दी है। तहरीर के मुताबिक राहुल राजपूत सायं 4.30 बजे ग्राम नगला कलार होते हुए मीरपुर में अपने नलकूप जा रहे थे। नगला कलार में रास्ता खराब होने के कारण उन्होंने गाड़ी धीमी कर ली। तभी नगला कलार निवासी सत्येंद्र राजपूत पुत्र मनफूल, अजय विजय पुत्र सतेंद्र वह उनके साथी लोगों ने राहुल की गाड़ी रोक ली।
सडक पर पड़े सिंचाई वाले पाइप को फाडने का आरोप लगा कर गाली गलौज करने लगे। जब राहुल ने गालियां देने का विरोध किया तो सभी लोगों ने अवैध तमंचा व लाठी डंडों से राहुल व उनके साथियों को पीटना शुरु कर दिया। सिर में कई बार तमंचे के प्रहार किये जाने से राहुल का साथी विमल कुमार का सिर बुरी तरह फट गया। राहुल ने अपने साथियों को बचाने का प्रयास किया तो अजय ने राहुल पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। फायर मिश हो जाने से राहुल बाल बाल बच गए तभी सतेंद्र ने राहुल की ऊपरी जेब में पड़े 76 87 रुपये लूट लिए।
उसकी लड़की अर्चना व काजल नें राहुल की लाइसेंस पिस्टल छीनने का प्रयास किया। तभी पुलिस चौकी के दो सिपाही मौके पर पहुंच गए जिन्होंने बमुश्किल राहुल की पिस्टल छिनने से बचायी। राहुल के साथ की गई मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल किया गया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24 न्यूज़