सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 26 अगस्त को जनपद फर्रुखाबाद के दौरे पर
फर्रुखाबाद। सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 26 अगस्त को जनपद के दौरे पर आएंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने श्री मौर्य के आगमन पर तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने 25 अगस्त को दोपहर 11.30 बजे पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। जिसमें डिप्टी सीएम श्री मौर्य के कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई जायेगी।
प्रशासन की तैयारी
जिला प्रशासन ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट