TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

शहीद गुलाब सिंह लोधी को तिरंगा फहराते हुए शहीद होने पर लखनऊ के पार्क का नाम झंडेवालन पार्क हुआ। अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के बलिदान दिवस के अवसर पर वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी पार्क में कवि राम बहादुर उग्र की अध्यक्षता में बलिदान दिवस मनाया गया।

           

सर्वप्रथम अतिथियों ने गुलाब सिंह लोधी की  चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर शहीद गुलाब सिंह लोधी की बलिदान गाथा का पुण्य स्मरण करते हुए लक्ष्य के प्रदेश उपाध्यक्ष समाजसेवी कार्यकर्ता रामचंद्र वर्मा ने कहा शहीद गुलाब सिंह लोधी का बलिदान अप्रतिम साहस का प्रतीक है उनका महान बलिदान सदैव हम सब को प्रेरित करता रहेगा।                     


     अधिकारी कर्मचारी संगठन के राष्ट्रीय सचिव विजय राजपूत ने कहा कि शहीद गुलाब सिंह लोधी तिरंगा झंडा को लेकर के जिस पार्क में शहीद हुए थे उस पार्क का नाम आज  झंडे वाला पार्क है तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनकी प्रतिमा झंडा फहराते हुए आज भी उस पार्क में लगी हुई है तथा सरकार ने उनकी झंडा फहराते हुए डाक टिकट भी जारी की है शहीद गुलाब सिंह लोधी का बलिदान अनोखा बलिदान है उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की जाती है शहीद गुलाब सिंह लोधी की वीर गाथा को स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ियां  महान शहीद के त्याग और बलिदान से  प्रेरणा ले सकें    



     इंजीनियर प्रेमपाल सिंह वर्मा ने कहा कि  उनका महान बलिदान सदैव हम सब को प्रेरित करता रहेगा ठाकुरदास वर्मा ने कहा हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करते हुए समाज मै उनको  उचित स्थान देना चाहिए सूरज पाल सिंह पूर्व रजिस्टार कानूनगो ने कहा बेटियों को शिक्षित करना अति आवश्यक है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कवि रामबहादुर उग्र ने कहा की सामाजिक संगठनों को चलाने के लिए सब के सहयोग की आवश्यकता है हम सबको  संगठन को गतिशील बनाना होगा कार्यक्रम का संचालन  लक्ष्य के प्रदेश संगठन मंत्री मदन राजपूत ने किया उपस्थित लोगों में कैप्टन सेव सिंह कवि राम बहादुर इंजीनियर भूपेंद्र सिंह इंजीनियर भगत सिंह इंजीनियर लखन सिंह इंजीनियर प्रेमपाल ठाकुरदास वर्मा धनंजय प्रताप राकेश राजपूत डॉक्टर योगेश राजपूत पदमेश लोधी डॉक्टर मोनू राजपूत डालचंद रोहतास राजपूत राजू मोहन लोधी अजय राजपूत विकास राजपूत  नागेंद्र सिंह वर्मा सूरज पाल सिंह आदि थे