नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण के लिए ब्लॉक स्तरीय पर्यवेक्षकों का अभिमुखीकरण
-चाई संस्था के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमापुर पर ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित
कासगंज, 24अगस्त 2022।
जनपद के ब्लॉक अमापुर में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के दिशा निर्देशन में चाई संस्था के सहयोग से नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण को लेकर बैठक हुई | नियमित टीकाकरण को सफल बनाने के लिए चाई संस्था के सहयोग से ब्लॉक स्तर पर कार्यशाला भी आयोजित की गई |
विजय कुमार, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, नियमित टीकाकरण, चाई संस्था ने ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारी, सीएचओ व स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों का टीकाकरण पर संवेदीकरण किया गया व ड्यू टीका के तहत ड्युलिस्ट बनाने के लिए जानकारी दी गयी | नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत किये जाने वाले कार्य, रिपोर्टिंग व सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण के तहत दी जाने वाली वैक्सीन और टीकाकारण के समय देने वाले चार सन्देशों के साथ अन्य जरूरी जानकारी दी गई। विजय गर्ग ने बीसीजी, ओपीवी, हेपेटाइटिस, ओपीवी पेंटा रोटावायरस पीसीवी, आईपीवी, एमआर विटामिन ए जन्म से लेकर नौ माह तक दिए जाने वाले टीके के बारे में बताया।
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आमिर, यूपीटीएसयू राज तोमर, ब्रजेश कुमार,बीपीएम ब्रजेश कुमार, बीसीपीएम शिखा यादव, सीएचओ मौजूद रहे |