स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जिला कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण
कासगंज।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया और सलामी दी। राष्ट्रगान के बाद भाजपा नेताओं ने देश के शहीदों को नमन किया। भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय,
श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पमाला अर्पित कीं। अमर शहीदों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इसके बाद मिष्ठान वितरित किया गया। इस दौरान इस दौरान नीरज शर्मा, राजवीर्र ंसह भल्ला, शिव कुमार भारद्वाज, सुरेशचंद्र माहेश्वरी, डा. शशिलता चौहान, केर्पी ंसह, संजय सोलंकी, सीमा शाक्य, रामनिवास राजपूत, मुकेश वाष्र्णेय, शरद गुप्ता, अमित गुप्ता बाबा, अनीस सैफी, सुमित कुमार, यतेंद्र गौतम, कबीर प्रताप सिंह, रवेंद्र ब्रह्मचारी, कृष्णकांत वशिष्ठ, डीएस लोधी, कुलदीप प्रतिहार, हिमांशु उपाध्याय, गोविंद साहू, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।