विधायक सुशील शाक्य के अथक प्रयास से बुध्द नगरी संकिसा नगर पंचायत में घोषित
संकिसा फर्रुखाबाद। तहसील सदर व मेरापुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत संकिसा बसंतपुर को उत्तर प्रदेश सरकार व्दारा नगर पंचायत में घोषित कर दिया है।
विधायक सुशील शाक्य के प्रयास से प्रदेश सरकार ने 4 अगस्त 2022 को ऐतिहासिक बौद्ध नगरी संकिसा को नगर पंचायत में घोषित कर दिया है।
नगर विकास अनुभाग ने अधिसूचना जारी होने की तिथि से 15 दिन के अंदर आपत्तियां मांगी है।
तहसील सदर क्षेत्र के गांव पुनपालपुर, ईमादपुर केशर, मेरापुर, पमरखिरिया, श्योंगनपुर, अर्जुनपुर, पखना हमीरखेड़ा तथा सिठौली इन सभी गांवों को नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर में सम्मिलित किया गया।
बुध्द नगरी ग्राम पंचायत संकिसा को नगर पंचायत में तब्दील कराए जाने में अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने अथक प्रयास किये।
आज उनके प्रयास सफल हो गए। आखिरकार उनके अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश सरकार ने बुद्ध नगरी संकिसा को नगर पंचायत में घोषित कर दिया।
बुध्द नगरी संकिसा नगर पंचायत में तब्दील होने की सूचना पाकर संकिसा वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
लेकिन ग्राम प्रधानों के चेहरे मुरझा गए।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट