गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा संगीत (कजरी गीत) पाक्षिक बैठकी का आयोजन
गौरैया संस्कृति संस्थान ने बुधवार दिनाँक 3/8/2022 को संगीत पाक्षिक बैठकी का आयोजन द टेरेस अपार्टमेंट विकल्प खंड श्रीमती सुमन पांडा के निज निवास पर उनके ही निर्देशन में किया। जिसकी अध्यक्षता संगीत विदुषी श्रीमती कमला श्रीवास्तव जी ने किया।उन्होंने बैठकी में बताया कि पुरातन समय से ही सावन में विभिन्न प्रकार के गीत गाये जाते रहे है जिसमे कजरी प्रमुख है।बैठकी में
मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री श्रीमती विद्या बिंदु जी उपस्थित रही। उन्होंने सावन और लोक जीवन के ताने बाने को सहज रूप में बताया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती पद्मा गिडवानी जी और श्रीमती विमल पन्त जी की उपस्थिति ने बैठकी में चार चांद लगाया। आयोजन श्रीमती आभा शुक्ला जी के संरक्षण मे किया गया । संस्था की सचिव श्रीमती रंजना मिश्रा ने बताया कि बैठकी में कजरी ,सावन, झूला, झूमर इत्यादि विधाओं में गीत गाये और बजाए गए जिसमे संगतकर्ता के रूप में श्री सत्यम जी ढोलक पर और हारमोनियम पर शंकर दुबे जी बखूबी साथ दिया । संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अनुमेहा गुप्ता ने बताया कि इस बैठकी में अर्चना गुप्ता, अपर्णा उपाध्याय, भावना शुक्ला, मनीषा पांडे,ममता मिश्र, माधुरी सिंह,दिलीप कुमार, बबीता पांडे, नीलम तिवारी, सुरुचि उपाध्याय, आभा शुक्ला , आभा भार्गव, सुमन शर्मा, स्वरा त्रिपाठी, अनुराधा गुप्ता, शारदा पाण्डे, इंदु सारस्वत, सुषमा प्रकाश, सुनीता निगम सहित लगभग 30 लोगो ने अत्यंत उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया