TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया शाखा वन जीवनदीप भवन सेक्टर सतारा चंडीगढ़ में करवाया एजुकेशनल सेमिनार

 जितेंद्र कुमार 


चंडीगढ़



लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया शाखा–1 जीवन दीप भवन सेक्टर–17 चंडीगढ़ की और से  04/09/2022 को एजुकेशनल सेमिनार करवाया गया। जिसमे मुंबई के प्रसिद्ध मोटीवेटर श्री अविनाश पाटिल 





(बीमागुरु) को मुख्य तौर पर बुलाया गया। जिन्होंने सेमिनार में आए एडवाइजर को अपना कारोबार ज्यादा करने के नए नए तरीके बताए। सेमिनार में आए बीमागुरू का शाखा के प्रबंधक संदीप खरब, अश्वनी नेगी, और प्रोडक्ट प्रबंधक परदीप सरन ने बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शाखा 1 के प्रधान, सेक्ट्रेरी और पूरे कार्यकारणी सदस्यों ने सेमिनार में आए बीमागुरू का चंडीगढ़ शाखा में आने पर धन्यवाद किया।