कहाँ जाएंगे तस्कर बचकर कासगंज पुलिस से, एक और भंडाफोड़ , करोड़ों के माल सहित तस्कर कासगंज पुलिस की गिरफ्त में
वैसे तो कासगंज पुलिस की सक्रियता हमेशा देखने को मिलती है लेकिन आज बहुत बड़ा कारनामा किया है जहां अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है , थाना कासगंज पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही से 06 शातिरों को गिरफ्तार किया है जिन शातिरों के कब्जे से 2580 ग्राम हैरोइन(स्मैक) बरामद की है जिसकी अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत 2.58 करोड है। और 05 मोबाइल व 10800 रूपये नकद बरामद किये गए हैं।
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व मे जनपद के सभी थानों में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनाँक 01.10.2022 को मुखबिर की सूचना पर थाना कासगंज पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त कार्यवाही से किसरौली रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास कासगंज से 06 शातिर
1. अजीम उर्फ भूरा पुत्र शमशाद अंसारी नि0 बड्डूनगर थाना कोतवाली कासगंज 2. मुजाहिद पुत्र अब्दुल कलाम नि0 मौ0 नवाब मीट मार्केट थाना व जनपद कासगंज 3. मौ0 कासिम पुत्र कतलू मिस्त्री नि0 बड्डूनगर थाना व जनपद कासगंज 4. पंकज शर्मा पुत्र स्व0 रामचरन शर्मा नि0 कृष्णानगर थाना कोतवाली नगर जनपद मथुरा 5. विमल पुत्र चरन सिंह नि0 नौरंगाबाद छावनी थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़ 6. विकास पुत्र धारा सिंह नि0 नौरंगाबाद छावनी थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 2580 ग्राम हैरोइन, 05 मोबाइल व 10800 रूपये नकद बरामद किया गये ।
कासगंज पुलिस ने सम्बंधित धराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।