कासगंज DM व SP ने जनसमस्याएं सुन सम्बंधित को दिए दिशा निर्देश
तहसील पटियाली में हुआ तहसील दिवस का आयोजन, जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा तहसील पटियाली में सुनी गई जन समस्याएं एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।
01.10.2022 को तहसील पटियाली में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिलाधिकारी कासगंज श्रीमती हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा तहसील पटियाली में उपस्थित रहकर लोगों की जनसमस्याएं सुनकर उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
साथ ही राजस्व संबंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के साथ समन्वय बनाकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
तहसील दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी पटियाली, क्षेत्राधिकारी पटियाली, तहसीलदार पटियाली, थाना प्रभारी पटियाली, थाना प्रभारी सिढपुरा, थाना प्रभारी गंजडुंडवारा व थाना प्रभारी सुन्नगढी आदि अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट-RK वर्मा कासगंज