टीबी मरीजों को गोद लेकर टीबी के खात्मे में करें सहयोग
- 35 क्षय रोगियों को लिया गया गोद
- टीबी मरीजों को दी गई पोषण पोटली
मथुरा, 30 सितंबर 2022।
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर शुक्रवार को महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल की इमरजेंसी विभाग में क्षय रोगियों को पोषण सामग्री किट का वितरण कार्यक्रम जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में किया गया।कार्यक्रम में क्षय रोगियों की सहायता यानि गोद लेने पर जोर दिया गया। विभिन्न अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में 35 क्षय रोगियों को गोद लिया गया । एक्सिस बैंक मथुरा शाखा होली गेट ब्रांच के द्वारा पांच टीबी रोगियो को गोद लेकर उन्हें पुष्टाहार का वितरण किया गया ।इस मौके पर सामाजिक संस्थाओें को सम्मानित किया गया।
डीएम पुलकित खरे ने कहा कि प्रधानमंत्री के 2025 तक टीबी से भारत को क्षय रोग की बीमारी से मुक्त करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम सभी मिल टीबी रोगियों की सहायता का संकल्प लें। आप सभी निःक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की सहायता कर सकते हैं। डीएम ने दो क्षय रोगियों को गोद लिया। डीएम ने मथुरा वासियो से वर्ष 2023 तक टीबी रोग को मुक्त करने का संकल्प लेने का आहवाहन किया। उन्होने कहा कि मथुरा के सभी लोग आगे बढ़कर आएं और कम से कम एक या दो मरीज को गोद लें । उन्होने अच्छा कार्य कर रही संस्थाओं की सराहना की ।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संजीव यादव ने बताया कि राष्ट्रपति के द्वारा नौ सितम्बर को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की गई । निक्षय मित्र योजना टीबी से पीड़ित लोगों को गोद लेने की योजना है। इस योजना के तहत कोई भी स्वयंसेवी संस्था, औद्योगिक इकाई या संगठन राजनीतिक दल या कोई भी व्यक्ति टीबी मरीज को गोद ले सकेगा।
मंडोना रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के लक्ष्मी कांत गौर ने कहा कि यह हम सभी का दायित्व है कि हम आगे बढ़कर आएं और क्षय रोगियों के उपचार में उनका पूर्ण सहयोग करें ।
सीएमओ डॉ.अजय कुमार वर्मा ने बताया कि टीबी रोगी पूर्णतया ठीक हो सकते हैं। जरूरी है कि वह पूरा इलाज और पूरा पोषण लें। उन्होंने कहा कि जिस तरह देश ने सम्मलित प्रयासों से पोलियो और कोरोना के खिलाफ जंग जीती है उसी प्रकार टीबी के खिलाफ जंग को जीतने के लिए सम्मिलित प्रयास किया जाना है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य है।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सौरभ दूबे, सीएमएस डा. मुकुन्द बंसल, डा. रितु कात्यान, डा. डी पी सिंह, डा. रोहताष डा. भूदेव, डा. अषोक कुमार, डा. नीरज अग्रवाल जिला महिला भाजपा महिला मोर्चा की मुदिता शर्मा आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जे सी आई ग्रेटर, मथुरा, जेसीआई रायल, मथुरा, हमारा बचपन फाउंडेशन, मथुरा, अन्नपूर्णा फाउंडेशन, मथुरा, मंडोना रूरल डेवलपमेंट फांउडेशन श्री नेहरू युवा ग्रामीण विकास संस्थान, मथुरा को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।
ऐसे बनें निक्षय मित्र
विभाग के शिव कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्था को कम से कम एक साल के लिए और अधिक से अधिक तीन साल के लिए किसी ब्लॉक या वार्ड या जिले के टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें भोजन- पोषण आदि जरूरी मदद उपलब्ध करानी होती है। इस अभियान से जुड़ने के लिए आप निक्षय पोर्टल https://communitysupport.nikshay.in/ पर रजिस्टर किया जा सकता है। वर्तमान में जिले में 167 निक्षय मित्र हैं।
उपचार पर 3007 क्षय रोगी
जिला समन्वयक आलोक तिवारी के अनुसार जनपद 3007 मरीज उपचार प्राप्त कर रहे हैं , जिनमें 2424 मरीज ऐसे हैं जिनको गोद लिया गया है। विभिन्न टीबी यूनिट में 350 मरीजों को गोद लेने की प्रक्रिया गतिमान है। वर्ष 2022 में अब तक कुल 3350 क्षय रोगियों को गोद लिया जा चुका है । समाज का कोई व्यक्ति निःक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की सहायता कर सकता है । विभिन्न संस्थाओं द्वारा क्षय रोगियों को प्रतिमाह पौष्टिक सामग्री का वितरण किया जा रहा है ।