कासगंज ब्लॉक की एम्बुलेंस में माँ रेखा ने एक बेटी को दिया जन्म
एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी
एम्बुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव
कासगंज 03.10.2022
जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तव पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है| आज एमबुलेंस कर्मियों द्वारा एम्वुलेंस में फिर से एक बेटी की किलकारी गूंजी |
कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे ने बताया कि 102एम्बुलेंस नम्बर UP32EG1490 में कासगंज के गाँव हिम्मत पुर सई की रेखा पति राजकुमार ने सोमवार रात को02:10पर एक बेटी को जन्म दिया |
इएमटी कुलदीप यादव और एम्बुलेंस चालक सुमित कुमार ने बताया कि जब रेखा को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 102 नम्बर पर मध्य रात्रि 01:34,पर फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी कुलदीप यादव चालक सुमित कुमार ने अपनी सूझ बूझ व आशा दिव्या की मदद से सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया |
इसके बाद सीएचसी कासगंज में लाकर भर्ती कराया
डॉ मैम सपना ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है |