पोल पर चढा लाइन मैन झुलसा,लोहिया में भर्ती
संकिसा फर्रुखाबाद । मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव छछोनापुर निवासी लाइन मैन राजेश उर्फ संतराम राजपूत विद्युत करंट से झुलस कर गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पंहुचे अवर अभियंता रंगलाल पाल ने राजेश को अपने निजी वाहन से ले जा कर उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया।
राजेश बौद्ध नगरी संकिसा स्थिति 33/11के वी विद्युत उप केन्द्र में संविदा पर लाइन मैन के पद पर कार्यरत है।
उप केंद्र के अंदर की विद्युत आपूर्ति में खराबी आ गई। इसे सही करने हेतु लाइन मैन राजेश रविवार को उप केंद्र के अंदर पोल पर चढ गया और जैसे ही उसने मैन लाइन का तार पकड़ा तो इसी दौरान उसके जोरदार करंट लग गया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस कर पोल से नीचे आ गिरा जमीन पर गिरते ही उसका सिर फटा। आंगन फानन में साथी कर्मचारियों ने अवर अभियंता रंगलाल पाल को सूचना दी मौके पर पंहुचे रंगलाल पाल उसे उपचार हेतु एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए वहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजेश को लोहिया में भर्ती करवाया।सूचना पर परिजन भी अस्पताल पंहुच गए।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट