मौरम से लदे डंपर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे एक की मौत 5 घायल
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :--
आज सुबह फर्रुखाबाद रोशनाबाद मार्ग पर हुआ भीषण हादसा
मौरम से लदे डंपर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे एक की मौत 5 घायल
स्थानी निवासियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी गई
करीब आधा घंटे बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को कार से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में कराया भर्ती
कार चालक को इमरजेंसी डॉक्टर ने किया मृत घोषित
मृतक कार चालक प्रशांत मिश्रा पेशे से अधिवक्ता थे व सिविल लाइन फतेहगढ़ के निवासी थे
वह अपने पिता तुलसीराम के साथ पैत्रिक गांव बझेरा थाना अलीगंज जनपद एटा से वापस आ रहे थे
उसी दौरान सिविल लाइन निवासी अरुण दुबे उनकी पत्नी शिवानी दुबे दो बच्चे रुद्र व लक्ष्य भी फर्रुखाबाद के लिए साथ चल दिए
गौशाला के सामने पहुंचने पर प्रशांत की अल्टो कार में सामने से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी
घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव खगऊ गौशाला के पास का मामला
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़