TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

हैकर ने यौन शोषण का वीडियो चला 60 बच्चों को 'डराया'

 जूमबॉम्बिंग की एक चौंकाने वाली कहानी में, एक हैकर ने बाल यौन शोषण के फुटेज को स्ट्रीम कर दिया। उस वक्त दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के प्लायमाउथ में वीडियो मीट एप जूम पर लगभग 60 बच्चे फिटनेस क्लास में भाग ले रहे थे।


एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब प्लायमाउथ, डेवोन में एक स्पोर्ट्स क्लब द्वारा इस सप्ताह कक्षा चलाई जा रही थी। तभी अचानक इस क्लास के युवा प्रतिभागियों के सामने 'बेहद परेशान' कर देने वाला वीडियो आ गया। स्थानीय पुलिस के अनुसार, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जूम कॉलज का ब्योरा प्रकाशित करने के बाद उस हैकर की पहचान हो सकी।