TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जानलेवा हमला करने वाला शातिर गिरफ्तार, गोली मारकर किया था हमला,

  

 कासगंज पुलिस ने इस शातिर से एक अवैध देशी तमंचा और एक कासतूस बरामद किया है।

 कासगंज पुलिस ने शातिर तौहीद को  नदरई से आगे हजारा नहर के पुल से धर दबोचा। तौहीद पर हत्या समेत कुल 20 मुकदमें दर्ज हैं।


 कासगंज थाना क्षेत्र के मौहल्ला नवाब पीरछल्ला कासगंज में दो लोगों अजीम व तौहीद के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा व फायरिंग हो गयी थी । जिसमें अजीम पुत्र भूरा गोली लगने से घायल हो गया था । जिसको लेकर आसिफ की तहरीर के आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।


पुलिस अधीक्षक कासगंज  बीबीजीटीएस मूर्ति ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में शातिर की जल्द गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की दो टीमें गठित की गयी । गठित टीमों द्वारा किये गये सार्थक प्रयासों के क्रम में दिनांक 12.11.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर नदरई से आगे हजारा नहर के पुल के पास से समय करीब 10.15 बजे शातिर अभियुक्त तौहीद  को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार शातिर के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना कासगंज  पर मुकद्दमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


आरोपी तौहीद से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब यह वहीं तमंचा है जिससे मैंने दिनांक 08.11.2022 को मौ0 मीट मार्केट पीरछल्ला में अजीम को गोली मारी थी ।