TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

निजी अस्पतालों की आए दिन करतूत देखने व सुनने को मिलती है जैसे प्रयागराज स्थित एक निजी हॉस्पिटल में प्लेट्सलेट की जगह मरीज को जड़ा दिया मौसमी का जूस उसके बाद मरीज की हो गई थी

 अलीगढ़ /कासगंज। 

निजी अस्पतालों की आए दिन करतूत देखने व सुनने को मिलती है जैसे प्रयागराज स्थित एक निजी हॉस्पिटल में प्लेट्सलेट की जगह मरीज को जड़ा दिया मौसमी का जूस उसके बाद मरीज की हो गई थी मृत्यू काफी हंगामे के बाद हॉस्पिटल व हॉस्पिटल के संचालक के खिलाफ़ हुई थी सख्त कार्यवाही, ऐसा ही मामला अलीगढ़ स्थित एक निजी हॉस्पिटल में होमगार्ड की पथरी का आपरेशन कराने पर किडनी ही निकाल ली ,



आपको बता दें कि होमगार्ड ने करीब छः – सात महीने पहले अलीगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में कराया था ऑपरेशन, होमगार्ड की दुबारा तबियत खराब हुई तो अल्ट्रासाउंड कराने पर हुई जानकारी मिली कि उसके शरीर से एक किडनी ही गायब है।कमर में तेज दर्द होने पर कराया था अल्ट्रासाउंड

नगला ताल के माजरा तुलसी कलां के मूल निवासी सुरेश होमगार्ड हैं और वर्तमान में शहर से सटे गांव मामो में रह रहे हैं। उनकी तैनाती सीडीओ ऑफिस में है, उनका कहना है कि विगत 12 अप्रैल को उनकी कमर के बाईं ओर तेज दर्द हुआ था। उन्होंने नदरई गेट पर एक प्रमुख केंद्र पर अल्ट्रासाउंड कराया था। यहां उनकी बाईं किडनी में 16 एमएम की पथरी बताई गई। अल्ट्रासाउंड केंद्र पर ही तैनात एक कर्मचारी ने उन पर ऑपरेशन के लिए दवाब बनाया और उनकी अलीगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में बात भी करा दी। 14 अप्रैल 2022 को हुआ था पथरी का आपरेशन इसके अगले दिन वह घर आ गए और धीरे-धीरे स्वस्थ हो गए। विगत 29 अक्टूबर को उनकी कमर में फिर तेज दर्द उठा तो वह एक केंद्र पर फिर अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनकी बाईं किडनी नहीं है। यह जानकारी मिलते ही वह घबरा गए। उन्होंने केंद्र संचालक डाक्टर को उस कर्मचारी के बारे में बताया। डाक्टर ने उस कर्मचारी को बुलाकर पूछताछ भी की। सुरेश कुमार का कहना है कि वह वर्तमान में सीडीओ के यहां तैनात हैं। उन्होंने उनसे शिकायत की है। वह उच्चाधिकारियों से भी न्याय की गुहार करेंगे।होमगार्ड ने मुझे जानकारी दी है। मैंने उससे पहली और अबकी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट दिखाने के लिए कहा है। अगर ऑपरेशन के दौरान किडनी निकाली गई है तो यह बड़ा अपराध है।

सीडीओ सचिन ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई के लिए होमगार्ड की पूरी मदद करेंगे।