नव फ्लोर सोसाइटी खरड़ की तरफ से आज गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया
जितेंद्र कुमार
चंडीगढ़
आज दिनांक 8 नवंबर 2022 को नव फ्लोर फेज 3 सोसाइटी झुंगियां रोड खरड़ की तरफ से गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व पूरी धूमधाम से मनाया गया और सोसाइटी की तरफ से चाय पकौड़े का लंगर भी लगाया गया जिसमें सभी सोसायटी मेंबर्स और सोसायटी के सभी परिवार
शामिल थे। गुरु पर्व के इस अवसर पर सोसायटी के प्रेसिडेंट संदीप गुप्ता जी वाइस प्रेसिडेंट राकेश सेक्रेटरी कुमार विकास वाइस सेक्रेटरी जितेंद्र कुमार और सोसाइटी मेंबर दलजीत सिंह मेवा सिंह अनुज धर्म चंद शर्मा नरेंद्र शर्मा संजीव सिमरनदीप सिंह राकेश शर्मा जितेंद्र सिंह शामिल हुए।